Indian Chess Player say no to Wear Hizab | Soumya swaminathan -- भारतीय खिलाड़ी सौम्य स्वामीनाथन ने हिजाब पहनने से इंकार कर दिया

भारतीय खिलाड़ी सौम्य स्वामीनाथन ने हिजाब पहनने से इंकार कर दिया और वह ईरान नहीं जा रही हैं।
सौम्य जो की चैस मैं एक  ग्रैंड मास्टर और पूर्व जूनियर गर्ल्स चैंपियन है. समय भारत की नंबर ५ की खिलाडी है. अब जुलाई मैं २६ तारीख को होने वाले टूर्नामेंट मैं ईरान नहीं जा रही है. क्यूंकि ईरान मैं हर महिला खिलाडी को हिज़ाब पहनना अनिवार्य है. और सौम्य के अनुसार यह नियम उनके निजी अधिकारों का उलंघन है.  


सौम्य ने अपने फेसबुक पर लिखा है 
मैं जबरदस्ती स्कार्फ या बुरका नहीं पहनना चाहती। मुझे लगता है कि ईरानी कानून का किसी को जबरन स्कार्फ पहनाना बुनियादी मानवाधिकार का सीधा उल्लंघन है। यह मेरी अभिव्यक्ति की आजादी और विचारों की आजादी सहित मेरे विवेक और धर्म का उल्लंघन है। ऐसी परिस्थितियों में मेरे अधिकारों की रक्षा के लिए मेरे पास एक ही रास्ता है कि मैं ईरान न जाऊं।'

Modi stop Satluj water, to teach lesson to Pakistan


ब्यास और सतलुज दरिया का पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा। प्रदेश सरकार ने हरिके हैड के गेटों की मरम्मत कर लीकज हो रहे हजारों क्यूसिक पानी को रोक लिया है, यही पानी पाकिस्तान की तरफ बहता था, जिससे पाक किसान खेती करते थे और वहां के मछुआरे मछलियां पकड़ते थे। पिछले कई सालों से दोनों दरिया का पानी पाक को मिल रहा था। तकरीबन दो माह से हुसैनीवाला हैड सूखा पड़ा है, इसमें भी मछलियां व पानी के जीव-जंतुओं के लिए ही हरिके हैड से जरूरत के मुताबिक पानी छोड़ा जा रहा है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश गोयल ने बताया कि पिछले साल ही हरिके हैड के गेटों की मरम्मत की गई है। पहले इन गेटों से हजारों क्यूसिक पानी लीकेज होकर पाकिस्तान की तरफ बह जाता था। अब हुसैनीवाला हैड को उतना ही पानी छोड़ा जा रहा है कि मछलियां व पानी के जीव-जंतु जीवित रह सके। हुसैनीवाला हैड के गेटों की हालत भी खस्ता है। हरिके हैड से पानी हुसैनीवाला हैड में छोड़ा जाता है तो गेटों की माध्यम से सारा पानी पाकिस्तान की तरफ बह जाएगा।

दुनिया की 5 सबसे डरावनी जगह जहा पर जाने पर हो सकती है मौत

इंसानो को दुनिया में घूमना बहोत पसंद होता है  और इसके लिए वो दुनिया के किसी भी कोने में चले जाते है. लकिन फिर भी कभी कभी ऐसा लगता है की कह...