
जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप को लेकर फिल्म अभिनेत्री कोएना मित्रा दुखी और गुस्से में है लेकिन उन्होंने इस मामले में किये जा रहे विरोध को लेकर सोनम कपूर से गंभीर प्रश्न पूछे हैं ।
कोएना मित्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर से एक प्रश्न पूछा है। उन्होंने लिखा है कि इस पर आपकी कोई प्रतिक्रिया है सोनम कपूर? आपने एक जघन्य अपराध की निंदा की,जिसकी मैं सराहना करती हूँ पर आपने 'नकली हिंदू' लिखकर इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया है। आपको ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा सभी अपराधों के दौरान करना चाहिए। आप इस यौन दुराचार के लिए पूरे धर्म को कैसे दोष दे सकती हों? यह सभी पीड़ित हमारे ही है। इसके बाद उन्होंने एक हैशटैग का उपयोग कर लिखा है #JusticeForAll.
https://twitter.com/koenamitra/status/984383098161803264/photo/1
No comments:
Post a Comment